एक्टर बने के कितना खर्चा आता हे। ये सवाल हर किसीके मन में होता हे जो एक्टर बना चाहता हे, चाहे वो आमिर हो या गरीब। मेरे हिसाब से ये सब आपके प्रयास और इच्छा शक्ति के ऊपर निर्भर करता हैं।
आज में आप ऐसे बाते बताने वाला हु जिसे आप को पता चलेगा, की आपका कितना पैसा खर्च होने वाला हैं एक्टर बने के लिए।
सबसे आप को ये सोचना हैं। की आप को एक्टर क्यों बना हैं । और क्या आप सचमे एक्टर बनना चाहते हो या ये एक अट्रैक्शन हैं।
१। एक्टर बने के लिए पैसे की जरुरत होती भी हैं और नहीं भी।
हा ये सच हे , आज कल आप एक्टर आसानी से बन सकते हो, आज के समय में बहोत सरे ऑनलाइन प्लेटफार्म हे जिसमे आप फ्री में एक्टर बन सकते हो, जैसे की आप मोबाइल से शार्ट फिल्म बना सकते हो, और उसे यूट्यूब में जेक अपलोड करो। तो बन गए आप एक्टर, और भी बहोत सरे app हे जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम में भी आप अपनी शार्ट फिल्म बनके अपलोड करो। और अपने रिस्तेदारोंको और दोस्तोंको शेयर करो , तो बन गए आप एक्टर , फ्री में , है ना। लेकिन मुझे मालूम हे , आप को बड़े परदे वाला एक्टर बना हे , और साथ में पैसे भी कामना हे , शोरत और दौलत भी चाहिए होती हे।