मराठी फिल्म इंडस्ट्री ,baharat फिल्म इंडस्ट्री की जननी हे। भारत में फिल्मी दुनिया की शुरवात एक महाराष्ट्रिन डायरेक्टर ने शुरू की थी , जिनके नाम का एक बड़ा अवार्ड भी दिया जाता है। जो की हर किसी को नहीं मिलता। और उस अवार्ड का नाम है ” Dadasaheb Phalke Award (दादासाहेब फाल्के पुरस्कार)”।
मराठी एक्टर्स बहोत ही टैलेंटेड होते हे। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बड़े एक्टर , मराठी एक्टर्स के साथ काम करने के लिए झिझकते हे। क्यों की उनका एक्टिंग का कौशल्या बहोत ही सरल और उतना ही सहज होता हे।
अभी बात करते हे मराठी इंडस्ट्री में एक्टर कैसे बने
तो मराठी में अगर आपको एक्टर बना हे । तो आपको अपने आप पर बहोत ही काम करना पड़ेगा, क्यों की यहाँ एक से एक बेहतर कलाकार मौजूद हे। जो की अपना काम बहोत ही ईमानदारी से और बहेतरीन करते हे।
-
एक्टिंग सीखे
एक्टिंग कोर्स करना एक बहोत ही आसान तरीका हे एक्टिंग सिखने के लिए। लेकिन एक्टिंग कोर्स कहा से करना हे, ये आपको पता होना चाहिए। इसका मतलब ये नहीं की जिनका ऑफिस बड़ा हो, या जिनकी फीस ज्यादा हो वो आछा सिखाएंगे।
-
थेटर ग्रुप ज्वाइन करे
अगर आप एक्टिंग क्लास नहीं करना चाहते है, या आपके पास उतना टाइम या पैसा नहीं है। तो आप एक और काम कर सकते हो, आप कोई भी अछा मराठी थेटर ग्रुप ज्वाइन करे। शुरवाती में आपको पैसे नहीं मिलेंगे , और छोटे छोटे रोले मिल सकते हे। लेकिन यक़ीन मानिये, यहाँ आप एक सच्चे और अच्छे एक्टर बन सकते हो। और आप जो भी सीखोगे, उसे आप मराठी में ही नहीं, हिंदी इंडसट्री में भी अपना नाम कर सकते हो।
-
ऑडिशन देते रहे
अभी सब होने के बात, अभी बारी हे, मराठी सीरियल्स या फिल्म के लिए ऑडिशंस देने की, जब आप ऑडिशंस देते रहते हो , तब आप को ऑडिशंस के बारे में ऐसे टिप्स मालूम पड़ेंगे, जो की आपको सिलेक्शन के लिए मदत करेंगे। इसमें बहोत बाते हे , की किस जगह ऑडिशन होते हे, कैसे charachters के लिए आपको ऑडिशंस देने होंगे, और बहोत कुछ।
-
अच्छे लोगोंसे contacts बढ़ाइए।
जब भी आप ऑडिशन देने जाये, तो वह पे जो कास्टिंग डायरेक्टर होते हे। उनसे हमेशा कॉन्टेक्ट्स में रहिये। अपने काम के बारे में हमेशा उनको updates देते रहे। कुछ नया किया तो उनको आप व्हाट्सप्प पे भेज सकते हो। उनको बिना मतलब के messages बिलकुल पासंग नहीं होते।
मराठी में एक्टर बने के लिए आपको मेरी तरग से शुभकामनाये।