मुंबई में जाके आप एक्टर बना चाहते हो? या अपनी एक्टिंग की शुरवात मुंबई से करना चाहते हो? एक्टिंग कर्रिएर मुंबई से स्टार्ट करना बहोत ही अच्छी बात हैं। लेकिन ये जरुरी हैं? की हम मुंबई से ही स्टार्ट करे ? में इस ब्लॉग में आपको कुछ ऐसी बाते बताने वाला हु, जो की आप को खुद के निर्णय लेने के लिए मदत करेगी।
मुंबई जाकर एक्टर बने के कही तरीके हैं। हब सब एक एक करके देखेंगे।
-
एक्टिंग कोर्स करना/Acting Classes
हमारी एजेंसी मुंबई में 2013 से काम कर रही हे, और हमे भारत भर से फ़ोन आते हे। की मुझे एक्टर बना हे। लेकिन हम , जब उन्हें एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने बोलते हे, तो वो हमे एक्टिंग आती हे , बस हमे हीरो या हेरोइन बना दो । यही बात पे अड़ जाते हे।
लेकिन दोस्तों आप किसी भी इंडस्ट्री में अपना कर्रिएर बनाना चाहते हो। तो उसे सीखे बिना, कैसे आप इंडस्ट्री में अपना पैर जमा सकते हो।
अगर आपको डॉक्टर बना हे तो 5 साल सीखते हो। एन्जीनियर बना हे तो भी 5 साल डिप्लोमा करना पड़ता हे, फिर एक्सपेरिएंस लेने पड़ताहै , तब जाके आप को 20 हजार की नौकरी मिलती हे , फिर आपको , सर्विस के हिसाब हे , आपकी सैलरी बढ़ जाती हे।
लेकिन जब एक्टर बने की बारी आती हे, तो आपको एक्टिंग आती हे, ये कैसे सभव हे , अगर आपको एक्टिंग आती भी होगी , तो आपको बहोत सारी ऐसे techinical बातें पता होनी चाइये , जो की आप को अच्छा कलाकार बना सके।
तो अंत में बस इतना ही कहूंगा आप कोई भी अच्छा एक्टिंग क्लास करना ही पड़ेगा जब आप मुंबई आते हो एक्टर बने।
-
अभी एक्टिंग क्लास करने के बात क्या
नए लोगोंका और एक प्रश्न यह भी होता हे की, एक्टिंग क्लास करने के बात क्या, क्या हमको काम मिलेगा। में आपको यह बताना चाहता हु। यह आपको काम कोई नहीं दे सकता । वो आपको अपने टैलेंट के ऊपर ही पाना होगा।
मुंबई में बहोत सरे ऐसे एक्टिंग इंस्टिट्यूट हे जो को दवा करते हे की। एक्टिंग क्लास करने के बात वो आपको प्लेसमेंट या , काम दिलाएंगे, लेकिन दोस्तों मेरे राय से आप को अछा काम कोई भी एक्टिंग क्लास या कोई भी कास्टिंग डायरेक्टर नहीं दे सकता।
दोस्तों आप जो भी सीरियल या फिल्म देखते हो । उसमे लाखो करोडो रुपये इन्वेस्टमेंट हुए रहते हे। बहोत बड़ी टीम रहती हे एक प्रोजेक्ट में , वो अपने प्रोजेक्ट में जान लगते हे। और ऐसे प्रोजेक्ट में अगर आप में टैलेंट हे तो ही, आप सेलेक्ट हो सकते हो। आप को कोई भी काम नहीं दे सकता ।
-
बॉलीवुड में आपने contacts बढ़ाइए
जब आप ऑडिशन के लिए, किसी प्रोडक्शन हाउस में जाये। तो वहा पे जो लोग रहते हे , उनसे अच्छे से बात करे, उनका फ़ोन नंबर या व्हाट्सप्प नंबर लीजिये, और उनके contacts में रहिये , ये याद रखिये, उनको कुछ भी मैसेज मत कीजिये, जैसे की गुड मॉर्निंग या कोई अलग पोस्ट , आप को उनको अपने काम के बारे में ही मैसेज करना हे, आप ऑडिशन वीडियो। या आपका यूट्यूब का लिंक , या आपने कुछ काम किया उसका लिंक।
-
Auditions देते रहे और motivate रहे।
में यह साफ़ साफ़ कहना चाहता हु, अगर आप 50 परसेंट भी परफेक्ट हो, तो भी आपको 10 ऑडिशन में एक बार ही काम मिलेगा, अगर आपको 10 ऑडिशन में 8 या 10 बार ही सेलेक्ट होना हे , तो आपको बहोत एक्सपेरिएंस लेने होगा। इस इंडस्ट्री का। आप किसी भी ऑडिशन के लिए जा रहे हो , तो पाहिले आप को ये देखना होगा , की आप किस charachter के लिए जा रहे हो, क्या वो charachter आपके personality पे जचेगा , या आप उस रोले को अछि तरहा कर पावोगे। ये सब सीखना हे तो आपको ऑडिशन देते रहना पड़ेगा, मेरे कहने से आप सिख नहीं पावोगे।
और हमेशा motivate रहे , जब भी रिजेक्ट हो , या कोई भी कुछ आपको बोले, तो उसमे ध्यान मत दे, हमेशा अपने लक्ष पे ध्यान दे।
और अंत में, में यही कहूंगा। एक आछा एक्टर बहोत ही महिनत से बनता हे , और सदियों के बात आता हे , तो अपना बैकअप प्लान बना के रखिये , अगर आप एक्टर न बन पावो तो और कुछ आप अछि तरह कर पावोगे।
अपने विचार comment बॉक्स में जरूर लिखिए
और हमारा ONLINE ACTING CLASS ज्वाइन करना हे तो हमें सपर्क करे।
Wow superr!
Sir mujhe bolly wood me aana hai please sir ek mauka de dijiye humari ghar ki sthiti bahut kharaab hai agar aap apni ma se pyaar karte hain toh ek chance last apni maa ke liye sir please mujhe bhi kuch ban na hai agar aap hum pe ye ehsaan karte hain toh samajh lijiye aapne bahut subh kaam kiya hai aaj tak jitne log actor bane unki koi majburi nhi thi but sir meri ma ke liye mai banunga please sir please I wish you aap bahut achhe ho sir please🥺
Hellow sir please kuch sochiye mere baare me kam se actor nhi toh siging me hi